पटना: बिहार में पिछले कुछ वर्षों में आधे दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. ताजा विवाद नीट पेपर लीक को लेकर हुआ पड़ा है. जहां पेपर लीक को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए है. प्रश्न पत्र लीक मामले में EOU जांच भी कर रही है. वहीं, कई अधिकारियों से पूछताछ भी किए जा रहे है. इस बीच एक सवाल यह उठ रहा है कि पिछले कई बार से जिस भी अधिकारी पर पेपर लीक का दाग लगता है तो सरकार उन्हें पद देकर पुरस्कृत कर देती है. आइए जानते है ऐसे ही कुछ मामले...
एस के सिंघल पर उठे थे सवाल: दरअसल, 1 अक्टूबर 2023 को बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा ली गई थी. इस दौरान पेपर लीक की बात सामने आई थी और जांच का जिम्मा आर्थिक अपराधिकारी को सौंपा गया था. इसके बाद परीक्षा को रद्द भी कर दिया गया था. इस बीच सिपाही भर्ती बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन एस के सिंघल की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे और आर्थिक अपराधिकारी ने उनसे पूछताछ भी की थी. बिहार सरकार ने सिपाही भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के पद से एस के सिंघल को हटा दिया था और उनकी जगह शोभा अहोतकर को प्रभार दी गई थी.
नीतीश ने मामले को किया इग्नौर:एस के सिंघल तब डीजीपी थे और विवादों में आए थे. पटना हाई कोर्ट के फर्जी न्यायाधीश के नाम पर आईपीएस आदित्य कुमार को लाभ पहुंचाने के मामले को लेकर बिहार सरकार की जमकर फजीहत हुई थी. नीतीश कुमार ने यह कहकर कार्रवाई करने से मना कर दिया था कि कुछ ही दिनों में उनकी रिटायरमेंट है. आईपीएस आदित्य कुमार ने बाद में सरेंडर किया और जेल भेजे गए. फिलहाल सरकार ने एस के सिंघल को एक और सम्मानित पद पर नियुक्त किया है. एस सिंघल को बिहार सरकार ने पावर होल्डिंग कॉरपोरेशन में सुरक्षा सलाहकार के पद पर नियुक्त कर दिया.
अमरेंद्र कुमार पर भी लगा दाग: वहीं, लंबे अरसे बाद बीएससी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक हो गए थे और उसके बाद खूब बवाल मचा था. 67वीं बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक हुए थे. जब प्रश्न पत्र लिख का मामला सामने आया था तब उसे समय बीपीएससी के एग्जाम कंट्रोलर अमरेंद्र कुमार थे. अमरेंद्र कुमार की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे. नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई थी और आर्थिक अपराध इकाई ने डीएसपी रंजीत रजक को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. विवाद खड़ा होने के बाद बिहार सरकार ने अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का जिलाधिकारी बना दिया और आज की तारीख में वह बीएसएससी बोर्ड में सदस्य के पद पर तैनात हैं.