जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट पेपर लीक से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी रामकृपाल मीणा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस प्रवीर भटनागर की एकलपीठ ने यह आदेश आरोपी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
जमानत याचिका में आरोपी की ओर से कहा गया कि एसओजी की ओर से दर्ज मूल प्रकरण में उसे जमानत मिल चुकी है. इसके अलावा ईडी के पास याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य भी नहीं है. ऐसे में उसे जमानत पर रिहा किया जाए. इसका विरोध करते हुए केन्द्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल राज दीपक रस्तोगी ने कहा कि याचिकाकर्ता पर एक करोड़ 6 लाख रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. यह राशि 8 लोगों को रखने के लिए दी गई और बाद में इन लोगों ने इस रकम को उधारी दिखा दी.