भरतपुर.पक्षियों के स्वर्ग केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में शिकारी ने दस्तक दे दी है. उद्यान में करीब 10-11 दिनों से लगातार पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर का मूवमेंट ट्रैप कैमरों में कैद हुआ है. उद्यान में पैंथर के मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें मूवमेंट वाले क्षेत्र में पर्यटकों को नहीं जाने की सलाह दी गई है. साथ ही उद्यान के कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
घना में शिकारी की दस्तक :डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि उद्यान में 18 जनवरी से लगातार पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर को एल ब्लॉक में देखा गया है. ट्रैप कैमरों में भी पैंथर नजर आया है. अभी तक पैंथर के किसी भी वन्यजीव के शिकार की जानकारी नहीं आई है. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल पीक पर्यटन सीजन है और उद्यान में अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एल ब्लॉक की तरफ पर्यटकों को नहीं जाने की सलाह दी जा रही है.