अलवर. शहर के आर आर कॉलेज में पिछले 30 दिनों से पैंथर का मूवमेंट लगातार जारी है. पैंथर रात के समय में जंगलों से निकलकर मूवमेंट करता है, इसके बाद उसकी पगमार्क के आधार पर लोकेशन कई बार कॉलेज केंपस, हनुमान मंदिर व पास के रेजिडेंशियल इलाके के पास भी मिली. लेकिन अभी तक पैंथर वनकर्मियों की पकड़ से दूर चल रहा है. वन विभाग की ओर से घने जंगल को साफ कर रास्ता भी बनाया गया, लेकिन यह प्रयास भी नाकाफी रहे. बीती रात पैंथर कॉलेज के मुख्य कैंपस में बने स्टाफ रूम के पास जा पहुंचा. जहां सुबह वनकर्मियों को पगमार्क भी मिले, साथ ही पैंथर के की हुई शिकार की कुछ अवशेष भी मिले.
वन विभाग के वनपाल भीम सिंह ने बताया कि पैंथर की मूवमेंट लगातार रात के अंधेरे में हो रही है. पैंथर अपने इलाके से बाहर निकाल कर आसपास के क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जहां वह शिकार कर अपना पेट भरता है और वापस अपने क्षेत्र में पहुंच जाता है. सूचना मिली कि बीती रात को पैंथर का मूवमेंट कॉलेज के स्टाफ रूम के बाहर हुआ. इसके बाद वन कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की, तो पैंथर के पगमार्क मिले. वहीं आसपास पैंथर के किए हुए शिकार के अवशेष भी मिले, जिससे प्रतीत होता है कि पैंथर का इस क्षेत्र में मूवमेंट रहा है. उन्होंने बताया कि वन कर्मियों की टीम लगातार पैंथर की मॉनीटरिंग कर रही है. पैंथर की कैमरा ट्रैप में भी लगातार फोटो आ रही है, जल्दी पैंथर को ट्रैप किया जाएगा.