उदयपुर :राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पैंथर ने एक और महिला को अपना शिकार बनाया है. राठौड़ों का गुड़ा में मंगलवार सुबह एक और महिला का शव मिला है. गोगुंदा इलाके में पिछले 12 दिनों में सात लोगों की पैंथर के हमले के कारण मौत हो चुकी है. पूरे इलाके में दहशत और डर का माहौल है. इसको देखते हुए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने पैंथर को सशर्त शूट करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल गोगुंदा पहुंच गए हैं. आर्मी और वन विभाग ने वृहद स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
वन विभाग के सीनियर अधिकारी सुनील चितरी ने बताया कि पैंथर को शूट करने की आदेश जारी किए जा चुके हैं. इस पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग आर्मी और पुलिस की टीम पूरे जंगल को सर्च कर रही है. इसके अलावा ट्रेंकुलाइजर टीम भी मौजूद है. वन विभाग के सीनियर अधिकारी अजय चित्तौड़ा ने बताया कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए घरों से अकेले नहीं निकलें. 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी 80 से ज्यादा वन कर्मी इसके अलावा जोधपुर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद की टीम बुलाई गई है. कलेक्टर, एसपी के साथ जयपुर से सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर में बैल को चारा डाल रही थी. तभी दुबक कर बैठे पैंथर ने अचानक उसपर हमला कर दिया. पैंथर ने महिला की गर्दन को जबड़े में दबाया और उसे घसीटकर खेत की तरफ ले जाने लगा, तभी आंगन में हो-हल्ला सुनकर घर से महिला की जेठानी, सास और बच्चे दौड़कर बाहर आए. परिवार के लोगों के चिल्लाने पर पैंथर महिला को वहीं छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. हमले में महिला कमला कुंवर (55) पति उमसिंह सिसोदिया की मौत हो गई.