पन्ना:मध्य प्रदेश में स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व अपनी जैविक विविधता के लिए विश्व प्रसिद्ध है. इस घने जंगल में तमाम प्रकार के पेड़-पौधे पाए जाते हैं. उन्हीं में से एक पेड़ ऐसा भी है जिसको छूने पर गुदगुदी होती है. उसके तने को थोड़ा सा सहलाने यानी गुदगुदी करने पर उसकी शाखाएं अपने आप हिलना शुरू हो जाती हैं. यह पेड़ पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौती रेंज में स्थित है. एक टूरिस्ट ने इस पेड़ का वीडियो शेयर किया है.
हाथ लगाते ही हिलने लगती हैं टहनियां
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर वरुण ठक्कर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे दिखा रही हैं कि कैसे एक पेड़ के तने पर गुदगुदी करने पर उसकी शाखाएं हिलने लगती हैं. इस पेड़ को रेंडिया डूमिटोरम कहा जाता है. इसको लाफिंग ट्री भी कहा जाता है. पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल को अगर टटोला जाए तो शायद ऐसे तमाम तरह के पेड़ पौधे मिलेंगे जो अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं हैं.
हाथ लगाते ही हिलने लगती हैं टहनियां (ETV Bharat) 'इसको छूने से इसमें कम्पन होता है'
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में वनस्पति विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रहे प्रो. दीपक व्यास ने बताया कि "ये झाड़ी नुमा पेड़ कई जगह जंगलों में पाया जाता है. इसका हिंदी नाम मदनफल है. यह एक औषधीय पेड़ है. इसका इस्तेमाल दमा, सर्दी, जलन जैसी कई बिमारियों को ठीक करने में किया जाता है. ये वृक्ष दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में भी पाया जाता है. इसको छूने से इसमें कम्पन होता है. इसलिए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी होता है."
मध्य प्रदेश में बाओबाब पेड़ों की फोटो के साथ रिपोर्ट पेश करे जैव विविधता बोर्ड, हाईकोर्ट ने दिया आदेश
लाखों में खेलते हैं पेड़, दुनिया के खूबसूरत बोनसाई में सिलेक्ट मध्य प्रदेश के ये वृक्ष, छोटी हाइट लंबी उम्र
नैनीताल में मिलता है लाफिंग ट्री
हंसने वाला पेड़ उत्तराखंड के नैनीताल में भी पाया जाता है. कालाढूंगी के जंगल में दो और रामनगर के क्यारी जंगल में गुदगुदी वाला वृक्ष मौजूद है. पर्यटकों को इसे दिखाने के लिए घने जंगल में गाइड जाते हैं. रूबीएसी कुल का ये सदस्य करीब 300 से 1300 मीटर की ऊंचाई पर पाया जाता है. दिसंबर से जनवरी तक का समय पेड़ों में फल आने का रहता है. इसे मेनफल, मिंदा, राधा और मदनफल का भी नाम दिया गया है.