भोपाल (PTI) : पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के 36 गांवों में 1100 से अधिक श्वानों को एहतियात के तौर पर कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (CDV) के खिलाफ टीके लगाए जा रहे हैं. बता दें कि सीडीवी घातक व खतरनाक संक्रामक बीमारी है. इस बीमारी के कारण डॉग्स के श्वसन और तंत्रिका तंत्र में संक्रमण फैल जाता है. अगर इस बीमारी की रोकथाम न की गई तो बड़े स्तर पर श्वानों की जान पर संकट आ सकता है.
अगले साल फरवरी तक जारी रहेगा टीकाकरण अभियान
पन्ना टाइगर रिजर्व फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने पीटीआई को बताया, "हम रिजर्व के बफर क्षेत्र के 36 गांवों में लगभग 1150 कुत्तों को कवर कर रहे हैं. टीके लगाने का काम इसी माह नवंबर में शुरू किया गया. टीकाकरण अगले साल के फरवरी तक जारी रहेगा. टीकाकरण मुहिम से डॉग्स सुरक्षित हो जाएंगे. कुत्तों के रक्त के नमूनों से पता चला कि उनमें रेबीज और सीडीवी की बीमारी है. श्वानों में इन बीमारियों के वायरस मौजूद थे. ये श्वान जंगली जानवरों के संपर्क में आ सकते हैं."