मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में जिप्सियों के बीच अचानक आया बाघ, पर्यटकों की थम सी गई सांसें, देखें वीडियो - PANNA TIGER IN FRONT OF TOURISTS

पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान जिप्सियों के बीच टाइगर आ गया. जिसके बाद दोनों ओर पर्यटक रुक गए और वीडियो बनाने लगे.

MADLA GATE TIGER IN FRONT OF TOURISTS DURING SAFARI
मड़ला गेट पर पर्यटकों के बीच पहुंचा बाघ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 8:26 PM IST

पन्ना: बढ़ते बाघों के कुनबे के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को सफारी के दौरान आसानी से बाघों के दीदार हो रहे हैं. इसी कड़ी में सफारी के दौरान पर्यटकों द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पर्यटकों की जिप्सियों के बीच एक बाघ दिख रहा है. बाघ के सामने आने के बाद पर्यटकों की जिप्सी रुक गई. वहीं, टाइगर को इतना सामने से देखने के बाद पर्यटकों की सांसें रुक सी गईं.

मड़ला गेट पर पर्यटकों के बीच पहुंचा बाघ

पन्ना टाइगर रिजर्व के गाइड पुनीत कुमार शर्माबताते हैं कि "यह वीडियो 1-2 दिन पुराना है और यह पन्ना टाइगर रिजर्व की मड़ला गेट अंतर्गत टाइगर सफारी का है. जिसमें टाइगर सफारी के दौरान नाले के पास दोनों तरफ से जिप्सियां आ रही थीं. इसी समय अचानक बीच में बाघ आ गया. जिससे जिप्सियां दोनों तरफ रुक गईं और पर्यटक खड़े होकर बाघ का वीडियो बनाने लगे. बाघ भी कुछ देर तक वहीं पर खड़ा रहा और करीब आधा दर्जन जिप्सियां दोनों तरफ रुकी रहीं, जब तक बाघ वहां से जंगल की ओर नहीं चला गया."

जिप्सियों के बीच अचानक आया बाघ (ETV Bharat)

लगातार बढ़ रहा बाघों का कुनबा

पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. फिलहाल पन्ना टाइगर रिजर्व में लगभग 100 से अधिक बाघ विचरण कर रहे हैं, जिनकी संख्या बढ़ती जा रही है. इसी कारण देश-दुनिया के पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व को ही बाघों के दीदार के लिए चुन रहे हैं. इसी कारण पन्ना टाइगर रिजर्व का कई महीनों का टिकट फुल बताया जा रहा है.

मड़ला गेट पर पर्यटकों के बीच पहुंचा बाघ (ETV Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details