पन्ना:जिले के पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने सफारी के दौरान एक रोमांचित कर देने वाला वीडियो रिकॉर्ड किया है. पर्यटक पहले बाघ को अपनी ओर आते देख रुक गए. जिसके बाद देखा कि बाघ पानी की ओर बढ़ा और पानी में बैठ कर आराम फरमाने लगा. बाघ का यह दृश्य देख पर्यटक रोमांचित हो उठे. वहीं, दूसरे वीडियो में बाघ की फैमिली दिख रही है, जो पर्यटकों के जिप्सी के सामने आ जाती है, जिसके बाद जिप्सी को बैक करना पड़ता है.
पानी में अठखेलियां करते नजर आया बाघ
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में करीब 100 से अधिक बाघ हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. कई बार सफारी के दौरान पर्यटकों को अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. ऐसा ही एक नजारा पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट से निकलकर सामने आया है, जिसमें पर्यटकों के सामने ही बाघ जंगल से निकल कर आया और जंगल में बने नाले के पानी में बैठ गया. बाघ को पानी में बैठ आराम फरमाते और अठखेलियां करते हुए वीडियो पर्यटकों व गाइड ने रिकॉर्ड किया.