मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार हुए लामबंद, शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल - Panna Tehsildar indefinite strike - PANNA TEHSILDAR INDEFINITE STRIKE

प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ये हड़ताल जबलपुर में तहसीलदार पर दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में शुरू हुई है. मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी कर्मचारी प्रशासनिक सेवा संघ ने मांग रखी है कि जब तक तहसीलदार पर हुई FIR निरस्त नहीं होगी तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी.

PANNA TEHSILDAR INDEFINITE STRIKE
पन्ना तहसीलदार संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर दिया ज्ञापन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 10:24 PM IST

पन्ना: अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी कर्मचारी प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारी और कर्मचारी बुधवार से प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर चले गए हैं. पन्ना जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. ये हड़ताल जबलपुर में तहसीलदार पर हुई एफआईआर के विरोध में प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार द्वारा की जा रही है. अधिकारियों ने पन्ना कलेक्टर को ज्ञापन देकर जबलपुर तहसीलदार पर हुई एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है.

तहसीलदार और नायब तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल गए (ETV Bharat)

तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने दिया ज्ञापन

पन्ना जिले के साथ-साथ प्रदेश के सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी कर्मचारी प्रशासनिक सेवा संघ के जिला अध्यक्ष तहसीलदार अखिलेश प्रजापति ने कहा कि "विगत दिनों हरि सिंह धुर्वे तत्कालीन तहसीलदार अधारताल जिला जबलपुर के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा एफआरआई किए जाने के विरोध में बुधवार 18 सितंबर से मध्य प्रदेश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर जा रहे हैं. जब तक उनके खिलाफ हुई एफआरआई निरस्त नहीं की जाएगी तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी."

जबलपुर में तहसीलदार पर FIR दर्ज (ETV Bharat)

गलत तरीके से दर्ज की गई एफआईआर

मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी कर्मचारी प्रशासनिक सेवा संघ ने ज्ञापन में बताया गया है कि सिविल सेवा आचरण अधिनियम को दरकिनार करते हुए सीधे पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से एफआरआई दर्ज करवाई गई. उन्होंने कहा कि एफआरआई दर्ज करवाने से पहले कलेक्टर महोदय द्वारा शासन से भी अनुमति प्राप्त नहीं की गई है, जो आचरण संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है.

यहां पढ़ें

कैलाश विजयवर्गीय का ममता बनर्जी पर तंज, कहा- इस्तीफे से पश्चिम बंगाल का होगा भला

हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने कहा हड़ताल हल नहीं तुरंत खत्म करो, जूनियर डॉक्टर्स काम पर लौटे, 20 अगस्त अहम

संघ ने FIR निरस्त करने की मांग रखी

संघ ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि "विधि द्वारा स्थापित तथ्यों के विपरीत जाकर कलेक्टर महोदय और अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कराई गई एफआरआई निरस्त कर शासन के परिपत्रों के अनुकूल कार्य किए जाएं. संघ ने आगे कहा है कि जब तक शासन जबलपुर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किए गए विधि विपरीत कार्रवाई पर ठोस निर्णय नहीं लेता है तब तक प्रदेश में समस्त राजस्व अधिकारी अपने कार्यों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details