पन्ना.बता दें कि पन्ना जिले के अमानगंज से 15 किलोमीटर दूर ग्राम गहादरा में सिद्धेश्वर धाम सज रहा है. दावा है कि पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह पर्चे पर लोगों की सारी समस्याएं पहले ही लिख देते हैं. हर मंगलवार और शनिवार को लग रहे इस दरबार में भी अपनी बीमारी व परेशानियां लेकर पहुंचते हैं और बाबा राजेंद्र कृष्ण शास्त्री उनकी समस्या का हल बता देते हैं.
पहले ही लिख देते हैं भक्त की हर समस्या
दावा किया जा रहा है कि इस दरबार में सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्रद्धालु के बताने के पहले ही उसकी समस्या पर्चे पर लिख देते हैं. पर्चा लिखने के बाद मरीज से पूछते हैं कि बताओ तुम्हारी समस्या क्या है, जो कुछ भी भक्त बोलता है वह पहले ही उनके पर्चे में लिख रखा होता है. इतना ही नहीं बाबा भक्त के कष्ट दूर करने के साथ-साथ उनके परिवार की तीन पीढ़ियों तक के नाम उस पर्चे में लिख देते हैं.
मैं कुछ नहीं करता, सब हनुमान जी करते हैं : राजेंद्र शास्त्री
सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित राजेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, '' मैं कुछ नहीं करता हूं, जो कुछ भी करते हैं वह हनुमान जी हैं और उन्हीं का आदेश होता है तो इस पर्ची में सब कुछ लिख देते हैं. इस स्थान पर बाबा जी की कृपा बरसती है लोग दूर-दूर से अपनी पीड़ा और बीमारी लेकर पहुंचते हैं और यहां पर सभी लोगों का निदान हो जाता है धाम में मरीज को 11 पेशी करनी पड़ती है एवं अपनी अर्जी लगानी पड़ती है''