मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना के युवक को मिला एपीजे अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवार्ड 2024, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित - APJ Abdul Kalam Inspiration Award

29 जून को पन्ना जिले के निवासी पवन रैले को एपीजे अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 से दिल्ली में सम्मानित किया गया है. पवन रैले को बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के हाथों सम्मानित किया गया. इस दौरान कई मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

APJ ABDUL KALAM INSPIRATION AWARD
पन्ना के एक युवक को मिला एपीजे अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 8:14 PM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना के निवासी व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड पवन रैले को प्रतिष्ठित एपीजे अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवार्ड 2024 से दिल्ली में सम्मानित किया गया है. 29 जून 2024 को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

पवन रैले को भारत मंडपम में किया गया सम्मानित (ETV Bharat)

भारत मंडपम में किया गया सम्मानित

पवन रैले पन्ना के कोतवाली चौराहे के निवासी हैं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा पन्ना में ही पूर्ण हुई है. आपको बता दें कि बीते शनिवार को भारत मंडपम दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें केंद्रीय खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, सांसद और भारतीय वकील बांसुरी स्वराज, उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री डॉ. ठाकुर रघुराज सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया सह-प्रमुख संजय मयुख और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:

टाइगर्स खूब कमाते हैं, पन्ना रिजर्व में बाघों ने की रिकॉर्ड तोड़े कमाई, सरकार खेलने लगी करोड़ों में

बालाघाट में 28 जवानों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, जानिए वजह

पवन रैले वकीलों और आम जनता के बीच कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित रहे हैं. उन्होंने हाथ से मैला ढोने वालों के अधिकारों के लिए भी आवाज उठाई है. उनके पूर्व पुरस्कारों में अटल सम्मान 2023, दुबई में लेक्स फाल्कन अवार्ड 2023 और सबसे प्रशंसित वैश्विक भारतीय 2023 की श्रेणी में मान्यता शामिल हैं. उनकी इस उपलब्धि पर उनके रिश्तेदारों ने आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details