पन्ना।मध्य प्रदेश के पास तेंदुआ स्टेट का तमगा इस बार भी बरकरार है. देश में तेंदुओं की सर्वाधिक संख्या मध्य प्रदेश में है और पन्ना टाइगर रिजर्व में इनकी सर्वाधिक संख्या पाई गई. जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन में खुशी का माहौल है. बता दें कि पूर्व में आए आंकड़ों में भी पन्ना टाइगर रिजर्व में अधिक तेंदुए पाए गए थे और ताजा जारी हुए आंकड़ों में भी पन्ना इस बार भी टॉप पर है. जिससे पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन सहित जिले के लोगों में भी खुशी का माहौल है. देखें रिपोर्ट-
पन्ना टाइगर रिजर्व 573 तेंदुए रिकॉर्ड हुए
पन्ना टाइगर रिजर्व जिसे देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए जाना जाता है. यहां पर गिद्धों की भी अच्छी संख्या है. इनके साथ-साथ तेंदुए की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश को तेंदुआ स्टेट का दर्जा प्राप्त हुआ था जो इस बार भी बरकरार है. पन्ना टाइगर रिजर्व में सबसे अधिक 573 तेंदुए रिकॉर्ड किए गए हैं.