पन्ना:यहां महेंद्र भवन में लगभग 300 वर्ष पुराना ऐतिहासिक शिव मंदिर स्थित है. इसके बारे में बताया जाता है कि इस शिवलिंग का इतिहास राजवंश परिवार से जुड़ा हुआ है. पहले सिर्फ राज परिवार के लोग ही पूजा करते थे लेकिन आजादी के बाद आम जनमानस को पूजा करने का अवसर मिला.
महेन्द्र भवन अब हेरिटेज होटल
पन्ना स्थित महेंद्र भवन एक ऐतिहासिक एवं हेरिटेज बिल्डिंग है. जिसको शासन द्वारा 90 साल की लीज के लिए राजस्थान के होटल ग्रुप को दिया गया है. जिसमें हेरिटेज होटल बनाने का काम चल रहा है. महेंद्र भवन परिसर में ही राजवंशों के समय का बना हुआ बहुत प्राचीन शिव मंदिर स्थित है. इसका इतिहास बताया जाता है कि यह मंदिर महेंद्र भवन निर्माण के समय का ही बना हुआ है. वहां पर विराजमान शिवलिंग लगभग 300 वर्षों पुराना है. यह शिवलिंग अपने आप में अद्भुत एवं दिव्य है.
300 साल पुराना है शिवलिंग
पं.राजकुमार बताते हैं कि "यह शिवलिंग लगभग 300 वर्ष पुराना है. तत्कालीन महाराज द्वारा महेंद्र भवन का निर्माण करवाया गया था. उसी समय शिव मंदिर भी बनवाया गया था. इसलिए यह शिवलिंग अति प्राचीन है. पूर्व में यहां पर पूजा करने की अनुमति सिर्फ राज परिवार के लोगों को थी. आजादी के बाद आमजन मानस को पूजा करने का अवसर मिला."