मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा जैसे हादसे को दावत दे रही पन्ना के सरकारी स्कूल की दीवार, 30 फीट मोटी वॉल में बड़े-बड़े क्रैक - Panna school wall Crack - PANNA SCHOOL WALL CRACK

पन्ना जिले में एक बालिका विद्यालय की 30 फीट लंबी बाउन्ड्री वॉल में क्रैक आ गया है. दीवार करीब आधा फीट झुक गई है. उसके ठीक किनारे से रास्ता है, जहां से स्कूली बच्चों सहित तमाम लोग आते-जाते हैं. प्रशासन से इसको गिराने की मांग की गई है.

PANNA SCHOOL BOUNDARY DILAPIDATED
30 फीट लंबी दीवार में आया क्रैक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 10:53 PM IST

पन्ना: जिले में स्थित मनहर कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय परिसर की बाउन्ड्री वॉल में दरार आ गई है. जिससे करीब आधा फीट तक दीवार झुक गई है. दीवार के बगल से ही रास्ता है, जिससे स्कूल के बच्चों के अलावा तमाम लोग आते जाते हैं. स्थानीय लोगों ने स्कूल की प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की है. उन्होंने दीवार की मरम्मत कराने या गिरा देने की मांग की है. प्रिंसिपल ने वरिष्ट अधिकारियों से मामले की जानकारी दे दी है.

सरकारी स्कूल की बाउन्ड्री वॉल में आया क्रैक (ETV Bharat)

कभी भी हो सकता है कोई हादसा

बिगत दिनों रीवा और सागर में जर्जर दीवार गिरने से 13 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद से कई जिलों में जिला प्रशासन ने जर्जर दीवारों की पहचान कर उनको ध्वस्त करने का कार्य कर रहा है. वहीं पन्ना में भी मनहर कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की दीवार जर्जर हो चुकी है. स्कूल के पिछले हिस्से की बाउन्ड्री वॉल में क्रैक आ गया है. जिससे वह करीब आधा फीट तक झुक गई है. दीवार करीब 30 फीट लंबी और 15 फीट चौड़ी है. इसके ठीक बगल से रास्ता भी है, जहां से स्कूली बच्चों सहित दूसरे लोग भी आते-जाते हैं. इसके बगल में एक प्राइवेट स्कूल भी है. उसके बच्चे भी इसी रास्ते से होकर जाते हैं. ऐसे में यहां कभी भी घटना हो सकती है.

जर्जर भवन में पढ़ रहे थे बच्चे, गांव पहुंच कलेक्टर ने स्कूल को किया सील, बड़ी कार्रवाई का आदेश

मोहन सरकार का बुलडोजर फुल एक्शन में, सागर हादसे के बाद रतलाम में रौंदा मकान, रीवा की लिस्ट तैयार

स्कूल प्रिंसिपल ने अधिकारियों को दे दी है जानकारी

स्थानीय लोगों ने स्कूल की प्रिंसिपल सहित सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत कर चुके हैं. मनहर कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल भारती खरेने बताया कि, 'स्थानीय लोगों ने जर्जर दीवार को लेकर शिकायत की है. दीवार अपनी जगह से आधा फीट खिसक गई है. इसके विषय में जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस हाउसिंग के अधिकारियों को पत्र लिखा है, इसके बारे में जानकारी दी है. उन्हें दीवार को मौके पर जाकर दिखा भी चुकी हूं.उनसे जल्द से जल्द इसकी मरम्मत की मांग की है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details