पन्ना।मध्यप्रदेश के कई गांवों में नल जल योजना केवल कागजों में चल रही है. गांवों में लोग पेयजल के लिए परेशान हैं. पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुडवारी के बाजार मोहल्ला की हरिजन बस्ती में पेयजल संकट है. यहां रहने वाले सैकड़ों लोग प्रतिदिन लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित सूखी नदी में गड्ढा खोदकर झिरते पानी से प्यास बुझाते हैं. गड्ढे खोदकर लोग इसी में से पानी की जुगाड़ करते हैं. सुबह से लेकर देर शाम तक यही क्रम चलता रहता है.
नल जल योजना के दावों की हवा निकली
सैकड़ों लोग महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के साथ प्रतिदिन पीने के पानी के लिए संघर्ष करते हैं. इस गांव में कहावत सच होती दिख रही है कि "रोज कुआं खोदो और रोज पानी पियो". जिले में भले ही नल जल योजना चल रही है. लोक यांत्रिकी स्वास्थ्य विभाग एवं जल निगम द्वारा गांव में स्वच्छ पीने का जल पहुंचाने के लिए लाख वादे किए जाते हैं पर जमीनी हकीकत इससे बिलकुल विपरीत दिखाई दे रही है. ये हालत तब हैं जब बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा यहां से 5 साल तक सांसद रहे और अब फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |