हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में "रिश्ते" आग में खाक, 1500 रुपए के लिए चाचा ने भतीजे को ज़िंदा जलाया - UNCLE SETS HIS NEPHEW ON FIRE

हरियाणा के पानीपत में कलयुगी चाचा ने मजदूरी के 1500 रुपए मांगने पर भतीजे को आग के हवाले कर दिया.

panipat-youth-demanded-1500-rupees-due-his-uncle-sprayed-petrol-on-him-and-set-him-on-fire-condition-is-critical
हरियाणा में "रिश्ते" आग में खाक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 8:00 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में चाचा हैवान बन गया और कुछ पैसों के लिए अपने भतीजे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगे युवक की चीख-पुकार सुनकर मां मौके पर पहुंची, जिसने किसी तरह आग को बुझाया. इसके बाद घर के अन्य सदस्य भी वहां पर पहुंचे. परिजन तुरंत उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे. युवक की आग से जलने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर दिया है.

मजदूरी का बकाया मांगने पर वारदात को दिया अंजामःआरोप है कि मात्र 1500 रुपए के लेन-देन के विवाद में चाचा ने अपने परिवार के चार सदस्यों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों में चाची भी शामिल थी. सभी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया.

पैसे के लिए कई बार हो चुकी है कहासुनीःजानकारी देते हुए घायल धर्मेंद्र (22) ने बताया कि वो गांव नौल्था का रहने वाला है. हाल में वो गांव की एक कंपनी में हेल्पर का काम कर रहा है. करीब 5 माह पहले वो अपने चाचा बलवान के मुर्गी फॉर्म पर काम करता था. उसकी 1500 रुपए की दिहाड़ी चाचा के यहां बकाया थी. वो अपना बकाया अकसर मांगता था, लेकिन उसे बकाया नहीं दिया जा रहा था. पैसे के लिए चाचा के बेटे कर्ण से कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी. वो कई बार गोली तक मारने की धमकी दे चुका था.

घर में घुसकर दिया वारदात को अंजामःधर्मेंद्र ने बताया कि वो अपने घर पर मौजूद था. इसी दौरान घर में चाचा बलवान, चाची सुनीता, चचेरा भाई कर्ण और अंशु घुसे. घर में घुसते ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. आरोपियों ने कहा कि तुझे बार-बार पैसे मांगने का मजा चखाते हैं. इसके बाद सभी ने आग लगाने की बात कही. आरोप है कि कर्ण ने अपने हाथ में ली हुई पेट्रोल से भरी पॉलीथिन उस पर फेंक दी. जैसे ही वो पेट्रोल से भीगा, तुरंत ही उन लोगों ने आग लगा दी. इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. मां ने जल्दी से आग बुझाई और घर के बाकी सदस्यों को सूचित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details