हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की मासूम को स्कूल बस ने कुचला, मौत - Panipat Road Accident - PANIPAT ROAD ACCIDENT

Panipat Road Accident:पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची के दादा की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Panipat Road Accident
Panipat Road Accident (ईटीवी भारत पानीपत रिपोर्टर)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 4:42 PM IST

Panipat Road Accident (ईटीवी भारत पानीपत रिपोर्टर)

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां गांव मतरौली में घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को स्कूल बस ने टक्कर मार दी. हादसे के समय बच्ची बेहोश हो गई. बच्ची को जब पानीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, बस चालक घटना के बाद फरार होने की फिराक में था लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

स्कूल बस चालक ने बच्ची को कुचला: जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शिकायत में मृत बच्ची के दादा छोटू राम ने बताया कि उसके बेटे सुभाष की चार बेटियां है. तान्या सबसे छोटी बच्ची थी, जिसकी उम्र करीब 16 महीने थी. गुरुवार सुबह तान्या अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान आटा गांव स्थित चंदन बल विकास स्कूल की बस उनके गांव मतरौली से तेज रफ्तार से गुजर रही थी और चालक ने संतुलन खो दिया. जिसके चलते तान्या को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से तान्या जमीन पर जोर से गिर गई और बस का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गया. जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई.

पुलिस कर रही जांच: फिलहाल बापौली थाना इंचार्ज अतर सिंह ने बताया कि बच्ची के दादा की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. आरोपी चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया है. मामले की आगामी जांच शरू कर दी है. स्कूल बस की रफ्तार तेज थी जिसके चलते हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में कूलर पैड बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, देखें वीडियो - Fire In Factory in Panipat

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में पिकअप गाड़ी चोरी, दूसरी कार के शीशे तोड़े, सीसीटीवी में कैद वारदात - Car Theft In Rewari

ABOUT THE AUTHOR

...view details