पानीपत: हरियाणा के पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां गांव मतरौली में घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को स्कूल बस ने टक्कर मार दी. हादसे के समय बच्ची बेहोश हो गई. बच्ची को जब पानीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, बस चालक घटना के बाद फरार होने की फिराक में था लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
स्कूल बस चालक ने बच्ची को कुचला: जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शिकायत में मृत बच्ची के दादा छोटू राम ने बताया कि उसके बेटे सुभाष की चार बेटियां है. तान्या सबसे छोटी बच्ची थी, जिसकी उम्र करीब 16 महीने थी. गुरुवार सुबह तान्या अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान आटा गांव स्थित चंदन बल विकास स्कूल की बस उनके गांव मतरौली से तेज रफ्तार से गुजर रही थी और चालक ने संतुलन खो दिया. जिसके चलते तान्या को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से तान्या जमीन पर जोर से गिर गई और बस का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गया. जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई.