पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चौटाला रोड स्थित लिबर्टी शूज वेयरहाउस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. शूज वेयर हाउस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए हैं.
जानकारी के अनुसार आज (बुधवार, 7 फरवरी को) सुबह लगभग 9 बजे अचानक से लिबर्टी शूज वेयरहाउस में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने वेयरहाउस को पूरी तरह अपने लपेटे में ले लिया. आग लगने के बाद आस-पास के क्षेत्र में भी अफरा-तफरी मच गई है. वहीं, अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पाने के लिए पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप, NFL और थर्मल पावर प्लांट से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं.