नई दिल्ली:दिल्ली केआरके पुरम स्थित प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ये सूचना दी गई कि स्कूल में बम है. सूचना मिलने के बाद स्कूल को तुरंत खाली कराया गया. इससे बच्चे, शिक्षक और पैरेंट्स दहशत में आ गए और अफरा- तफरी मच गई. बम होने की सूचना जैसे ही ई-मेल से स्कूल प्रशासन को मिली, तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. सूचना पाते ही पुलिस के आला अधिकारी स्कूल पहुंच गए और सभी बच्चों को पहले स्कूल से बाहर निकाला.
वहीं पुलिस की कई टीम बम स्क्वायड के साथ-साथ स्कूल के भीतर चप्पे चप्पे की तलाशी में जुट गई. दिल्ली पुलिस सूत्रों से फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार, अब तक की गई छानबीन और जांच में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है. हालांकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन अब तक की जांच से यह पता चल रहा है कि यह एक झूठी सूचना थी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन को स्कूल में बम होने की जानकारी ईमेल के जरिए मिली थी, जिसमें ईमेल भेजने वाले ने लिखा था कि इस स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार 10 बजे के करीब स्कूल को ईमेल के जरिए स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.