धौलपुर.जिले के सैपऊ उपखंड के गांव नुनेहरा में शुक्रवार को पैंगोलिन के घुस आने से ग्रामीण खौफजदा हो गए. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित केशरबाग सेंचुरी में छोड़ दिया. रेंजर राजेश मीणा ने बताया कि पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का स्तनधारी प्राणी है. उसके शरीर पर केराटिन के शल्कनुमा संरचना बनी होती है, जिससे ये अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है. ये अफ्रीका और एशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है.
वहीं, शुक्रवार को सैपऊ उपखंड के नुनेहरा गांव में इसके प्रवेश करने की सूचना मिली, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित केशरबाग सेंचुरी में छोड़ दिया. हालांकि, गांव में इसके घुसने से ग्रामीण डर गए थे और लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए थे.