छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ के चिरमिरी में बारिश का कहर, कई पंडो जनजाति के लोगों का घर बर्बाद, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - Many houses collapsed in MCB

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भारी बारिश कहर बनकर लोगों पर टूटा है. यहां कई पंडो परिवार का घर धराशायी हो गया है. पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. बारिश में मकान गिरने से लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Many houses collapsed due to heavy rain
भारी बारिश से कई घर हुए धाराशाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 11, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 6:04 PM IST

एमसीबी में भारी बारिश का कहर (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में मॉनसून शुरू होने के बाद से लगातार बारिश हो रही है. आलम यह है कि कई जिलों के निचले इलाकों में जलजमाव के साथ ही नदी-नाले उफान पर हैं. कई सड़के टूट गई है.कई लोगों के घर भी धाराशाई हो रहे हैं. इस बीच मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के चिरमिरी नगर पालिका निगम क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का कहर है. यहां कई लोगों के घर बारिश में ढह गए हैं.

बारिश के कारण कई घर गिरे: ये पूरी घटना जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड नंबर 1 की है. यहां चित्ताझोर पोंडी इलाका है. इस इलाके में लगातार हो रहे बारिश की वजह से कई लोगों के घर धराशायी हो गए हैं. यहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के लोग रहते हैं. ये क्षेत्र नगर पालिका निगम चिरमिरी से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जिस वक्त ये घटना हुई. उस समय ये लोग अपने घरों में नहीं थे.

जानिए क्या कहते हैं पीड़ित: इस बारे में चित्ताझोर पोंडी में रहने वाली पंडो जनजाति की महिला रत्नी बाई का कहना है, "जिस वक्त यह घटना घटित हुई, उस वक्त हम लोग अपने खेती किसानी के काम से गए हुए थे. जब वापस आकर देखा तो हमारे घर का आधा हिस्सा गिरा हुआ था, जिसके बाद से अब हम रात भर डर-डर के सोते हैं कि कहीं कोई अप्रिय घटना न घट जाए."

"लगातार बारिश के कारण ये घटना हुई है. जब ये घटना हुई उस वक्त मैं अपने घर में अकेला था. घर के बाकी लोग खेती के काम से गए हुए थे. इसकी सूचना सोशल मीडिया के जरिए यहां के जनप्रतिनिधि को हमने दे दिया है. लेकिन कोई भी यहां हमारी सुध लेने नहीं पहुंचा." -पीड़ित युवक

सुध लेने नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि: स्थानीय लोगों की मानें तो जब ये घटना हुई, तब सभी लोग अपने-अपने कामों में लगे हुए थे. गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी.

आपको भी चाहिए पीएम जनमन योजना का लाभ तो पहुंचें इस शिविर में, कहीं देर न हो जाए - PM Janman Yojana Campaign launched
सरकार से मिलने वाले मुआवजे के लिए 2 साल से भटक रहा बैगा परिवार, अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र बना ठगी का शिकार, फॉरेस्टर का आरोपों से इंकार - Fraud with Baiga family
Last Updated : Aug 11, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details