छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिवाली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया. इस दौरान पूजा अर्चना कर उन्होंने देश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा, सनातन त्योहारों का विरोध करने वालों के नाम पर सुतली बम जरूर फोड़े जाएंगे. कहा कि देश में फैल रहे प्रदूषण को लेकर जितनी चिंता अन्य लोगों को है, उतनी ही हमें भी है, क्योंकि यह हमारा देश है. लेकिन अन्य धर्मों के त्यौहारों को लेकर तो किसी का मुंह नही खुलता.
कहा- बकरीद पर कुर्बानी के नाम पर होने वाली हिंसा को रोका जाना चाहिए
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोग सनातन त्योहारों का विरोध करते हैं. दीया जलाने से बेहतर गरीबों में तेल बांटने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के नाम पर जो हिंसा होती है उसको भी रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा, हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावना को प्रभावित करना नहीं है. लेकिन हम अपने धर्म के पक्के हैं. जब कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो हम पूरी ताकत से उसका जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें: |