मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धीरेंद्र शास्त्री ने दिवाली पर 10 सुतली बम फोड़े, सनातन विरोध पर विद्रोही तेवर अपनाने का ऐलान

जाने माने कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धूमधाम से मनाई दिवाली. बागेश्वर धाम में उन्होने कहा कि हमारा मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं.

Pandit Dhirendra Krishna Shastri, Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 5:35 PM IST

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिवाली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया. इस दौरान पूजा अर्चना कर उन्होंने देश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा, सनातन त्योहारों का विरोध करने वालों के नाम पर सुतली बम जरूर फोड़े जाएंगे. कहा कि देश में फैल रहे प्रदूषण को लेकर जितनी चिंता अन्य लोगों को है, उतनी ही हमें भी है, क्योंकि यह हमारा देश है. लेकिन अन्य धर्मों के त्यौहारों को लेकर तो किसी का मुंह नही खुलता.

कहा- बकरीद पर कुर्बानी के नाम पर होने वाली हिंसा को रोका जाना चाहिए

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोग सनातन त्योहारों का विरोध करते हैं. दीया जलाने से बेहतर गरीबों में तेल बांटने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के नाम पर जो हिंसा होती है उसको भी रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा, हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावना को प्रभावित करना नहीं है. लेकिन हम अपने धर्म के पक्के हैं. जब कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो हम पूरी ताकत से उसका जवाब देंगे.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

बड़े बड़े धन्नासेठ हैं बाबा बागेश्वर के फॉलोअर, नेटवर्थ ऐसी की मुफ्त में लोगों पर करते हैं खर्च

हिंदू एकता के लिए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया शंखनाद, ये है प्लानिंग

सनातन धर्म के लोगों को दिवाली मनाने से रोकना ठीक नहीं

कहा कि हमारे परिवार के हजारों लोग बागेश्वर धाम की पावन भूमि पर आए. उन सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. हमने सुतली बम भी फोड़े जैसा कि हमने कहा था. अगर सनातन धर्म के लोग अगर दीपावली मनाना चाहते हैं तो उनको रोकना ठीक नहीं है. तौकीर रजा से मैं कहना चाहता हूं कि अगर हम आपके मजहब के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं तो आपको भी हमारे मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. हमारा उद्देश्य किसी को मजहब को नीचा दिखाना नहीं है.

Last Updated : Nov 1, 2024, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details