मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांढुर्ना से कांग्रेस MLA नीलेश ऊइके के घर छापा, भाजपा पर डराने का लगाया आरोप - Pandhurna Congress MLA House Raid - PANDHURNA CONGRESS MLA HOUSE RAID

रविवार को पांढुर्ना के कांग्रेस विधायक नीलेश ऊइके के रजौला रैयत स्थित घर पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस पर विधायक ने कहा कि इनको मेरे घर से कुछ नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने भाजपा पर डराने के आरोप लगाया है.

Police Raided Congress MLA House
पांढुर्ना से कांग्रेस MLA नीलेश ऊइके के घर छापा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 2:22 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक के घर पर पुलिस और आबकारी विभाग का छापा

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले पांढुर्ना के विधायक नीलेश ऊइके के रजौला रैयत स्थित घर पर रविवार को पुलिस व आबकारी अधिकारियों की टीम ने दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने विधायक के घर, निर्माणाधीन मकान, खेत-खलिहान सहित कई स्थानों पर जांच पड़ताल की. इसी मामले पर सोमवार को कांग्रेस विधायक नीलेश उइके ने कहा कि बिना सर्च वारंट के यह कार्रवाई की गई है. यह छापा आदिवासियों का अपमान है. भाजपा की सरकार हार की वजह से डर गई है.

3 घंटे की सर्चिंग में कुछ नहीं मिला

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के अधिकारियों को कुछ भी नहीं मिला. इस आधिकारिक कार्रवाई के पीछे क्या वजह है, इस बात की भी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहां पर मौजूद कुछ अधिकारियों की माने तो शिकायत के आधार पर ही जांच की गई है. जब यह टीम विधायक के घर पर कार्रवाई कर रही थी उस दौरान विधायक नीलेश ऊइके खुद वहां मौजूद थे.

कांग्रेस विधायक नीलेश ऊइके के घर पर छापा

पंचनामा में अवैध शराब की शिकायत का उल्लेख

सर्चिंग में कुछ हाथ नहीं लगने के बाद अधिकारियों ने पंचनामा बनाया, जिसमें अवैध शराब की जमाखोरी की शिकायत पर सर्चिंग की कार्रवाई लिखी गई. सचिंग के दौरान जिला आबकारी अधिकारी छिंदवाड़ा, एसडीओपी मोहखेड़, थाना प्रभारी लावाघोगरी, चौकी प्रभारी उमरानाला सहित बड़ी संख्या में पुलिस और आबकारी दोनों विभाग के अधिकारी शामिल रहे.

विधायक ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

विधायक नीलेश उईके ने कहा कि "कल रविवार को पुलिस व आबकारी की टीम ने मेरे घर पर और मेरे खेत पर छापा मारा था. लगभग तीन घंटों तक इन्होंने सर्चिंग अभियान चलाया. लेकिन इनको मेरे घर से चुनाव संबंधी सामग्री न ही पैसे मिले हैं. मैं चुनाव प्रचार में था मुझे जानकारी हुई तो मैं घर पहुंचा जब तक आधी कार्रवाई हो चुकी थी. भारतीय जनता पार्टी इस समय हार के डर से बौखलाई हुई है और ये एक आदिवासी विधायक को डराने का काम कर रहे हैं. पर मैं सच्चा स्वाभिमानी आदिवासी हूं. डरने वाला नहीं हूं. इन्होंने मेरे साथ जो कल किया है इससे मैं काफी दुखी हूं. इन्होंने मेरा अपमान नहीं किया है. इन्होंने पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है और आने वाले समय में आदिवासी समाज व क्षेत्र की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी. भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के नाम से डरी हुई है. इसी कारण ऐसे अनैतिक कृत्य करके डरा रही है."

ये भी पढ़ें:

दलबदलू कांग्रेसियों के लिए बनाना पड़ेगा वेयरहाउस, छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रवक्ता ने पार्टी बदलने वालों पर साधा निशाना

छिंदवाड़ा पर जुबानी जंग: कमलनाथ बोले दुनिया का बेस्ट जिला, मोहन यादव ने कमलनाथ को बताया छिंदवाड़ा की समस्या

आपको बता दें कि 19 अप्रैल को इस लोकसभा सीट पर मतदान होने वाला है. पांढुर्णा, छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आता है और कांग्रेस ने यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details