झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने धनबाद के एगारकुंड प्रखंड कार्यालय के सामने दिया धरना, मांगों को लेकर की नारेबाजी - Panchayat Secretary Association - PANCHAYAT SECRETARY ASSOCIATION

Panchayat Sachiv protest in Dhanbad.मांगों को लेकर झारखंड के पंचायत सचिवों ने मोर्चा खोल दिया है. प्रथम फेज में राज्यभर के प्रखंड कार्यालय के समक्ष पंचायत सचिवों ने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की.

Panchayat Sachiv Protest In Dhanbad
धनबाद के एगारकुंड प्रखंड कार्यालय के सामने धरना पर बैठे पंचायत सचिव. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 19, 2024, 2:29 PM IST

धनबादःधनबाद जिला के एगारकुंड प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान धरना में बैठे सभी पंचायत सचिवों ने नारे लगाए और सरकार से जल्द से जल्द मांगें पूरी करने की मांग की.

जानकारी देते धरना पर बैठे पंचायत सचिव लालू रविदास. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ये हैं पंचायत सचिवों की मांगें

धरना का नेतृत्व कर रहे पंचायत सचिव लालू रविदास ने बताया कि झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बैनर तले शुक्रवार को राज्यभर में पंचायत सचिव के दिवसीय धरना पर बैठें हैं. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से उनकी दो मांगें हैं.पहला मूल ग्रेड पे 2400 रुपये दिया जाए और दूसरी मांग प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर 25% में शेष प्रोन्नति वरीयता के आधार पर दी जाए और पद पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा तीन बार अवसर देते हुए रिक्त स्थान को भरा जाए.

मांगें नहीं पूरी होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

इस दौरान पंचायत सचिव लालू रविदास ने कहा कि आज 19 जुलाई को राज्यभर में सभी पंचायत सचिव प्रखंड स्तर पर धरना दे रहे हैं. इसके बाद 31 जुलाई को जिला स्तर धरना दिया जाएगा. इसके बाद भी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो 21 अगस्त को राजभवन के पास धरना दिया जाएगा.

गौरतलब हो कि पंचायती राज विभाग अंतर्गत काम करने वाले पंचायत सचिवों से विभिन्न योजनाओं में काम लिया जाता है. योजनाओं को धरातल पर उतारने में पंचायत सचिवों की भूमिका अहम होती है. पंचायत सचिवालय और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य में पंचायत सचिवों का योगदान रहता है. वहीं पंचायत सचिवों के आंदोलन के कारण कई अहम कार्य बाधित रहे.

ये भी पढ़ें-

पांच साल का इंतजार खत्म, पंचायत सचिवों को सीएम हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र, जानिए क्यों लटका था मामला

खुशखबरीः पंचायत सचिव और निम्न वर्गीय लिपिक को सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र, किया ये बड़ा ऐलान

अबुआ आवास योजना के लाभुक चयन को लेकर आयोजित ग्राम सभा में हंगामा, महिलाओं ने पंचायत सचिव को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details