जगदलपुर : बस्तर जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती निकली है. छत्तीसगढ़ शासन पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग नवा रायपुर के निर्देशा पर और जिला स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन के बाद भर्ती निकाली गई है.
इन पदों के लिए निकली है भर्ती : स्तर जिला पंचायत के लिए कुल 5 पदों पर भर्ती निकली है. विभाग से जारी विज्ञापन के मुताबिक, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक, डाटा एंट्री आपरेटर और प्रशिक्षण / आवास समन्वयक के खाली पदों पर संविदा भर्ती निकाली गई है. इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान :
प्रशिक्षण / आवास समन्वयक (संविदा):इस पद के लिए अवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि होना चाहिए या ग्रामीण विकास कार्यक्रम में स्नातकोत्तर उपाधि हो. कौशल विकास / शासकीय और गैर शासकीय कार्यालय में 03 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए. इस पद के लिए मासिक संविदा वेतन 51,780 रूपये एक मुश्त दिए जाएंगे.
विकासखण्ड समन्वयक (संविदा):अवेदक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीई या बीटेक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि हो. कम से कम 02 साल का शासकीय या गैर शासकीय कार्यालय अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में क्रियान्वयन का कार्य अनुभव हो. इस, पद के लिए मासिक संविदा वेतन 39,875 रूपये एक मुश्त दिए जाएंगे.
तकनीकी सहायक (संविदा): आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बीई या बी.टेक या डिप्लोमा (सिविल इंजिनियरिंग) डिग्री हो. साथ ही वह न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ हो. इसके अलावा उपर दिए गए श्रेणी में पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में एमएससी (गणित / भौतिकी) न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो. इस पद के लिए मासिक संविदा वेतन 35,165 रूपये एक मुश्त तय किया गया है.
आवेदन की अंतिम तिथि :इन सभी रिक्त पद पर चयन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है. इस दिन शाम 5:00 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना, जिला पंचायत जगदलपुर बस्तर (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं.
आवेदक की आयु सीमा : रिक्त पद पर चयन के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष तय की गई है. इस भर्ती के संबंध में विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य जानकारी और आवेदन पत्र प्रारूप जिले के वेबसाईट https://Bastar.gov.in/से हासिल कर सकते हैं. बस्तर जिले के जनपद पंचायतों या कार्यालय परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना जिला बस्तर के सूचना पटल पर भी इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं.