छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के साजा और बेरला में पंचायत चुनाव, ईश्वर साहू और रविंद्र चौबे ने किया मतदान - PANCHAYAT ELECTIONS IN SAJA

बेमेतरा में निकाय चुनाव में राजननेताओं ने भी वोटिंग की है.

BEMETARA VOTING UPDATES
बेमेतरा में पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2025, 3:19 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 9:36 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. बेमेतरा में साजा और बरेला की ग्राम सरकार के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग की टाइमिंग है. सुबह से जारी मतदान के लिए भारी संख्या में लोग बूथ तक पहुंच रहे हैं. वोटर्स प्रशासन की तरफ से मतदान केंद्र पर किए गए इंतजाम को लेकर काफी खुश हैं. बेमेतरा में राजनेताओं ने भी वोटिंग की है. ईश्वर साहू ने वोट डाला. साजा क्षेत्र में ही पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने भी वोटिंग की.

साजा में हुई वोटिंग: साजा में भी सुबह से वोटिंग चल रही है. साजा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू ने बिरनपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. ईश्वर साहू ने बिरनपुर के मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

बेमेतरा में वोटिंग (ETV BHARAT)

पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. इसलिए मेरी इच्छा है कि पंच से लेकर पीएम पद तक बीजेपी की ही जीत हो- ईश्वर साहू, बीजेपी विधायक

रविंद्र चौबे ने किया मतदान: बेमेतरा के मौहाभाटा में परिवार के साथ पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने मतदान किया. उन्होंने इस दौरान लोगों से मुलाकात की और लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया. रविंद्र चौबे परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचे थे.

रविंद्र चौबे ने किया मतदान (ETV BHARAT)

हम लोग बचपन से यह सुनते और देखते आ रहे है कि पंच ही परमेश्वर होता है , लोकतंत्र के महान पर्व में पंचायती राज का चुनाव हो रहा है. मतदान करना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है .- रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री

साय सरकार पर किया अटैक: इस दौरान रविंद्र चौबे ने साय सरकार पर अटैक किया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष धान खरीदी में प्रदेश सरकार के हाथ पांव फूलने लगे हैं.कल के कैबिनेट में फैसला हुआ है कि जो 3.50 करोड़ रुपए बकाया है, उसे जल्दी जारी किया जाएगा. यह खबर में अखबार में पढ़ा हूं. उम्मीद किया जाना चाहिए कि किसानों के खाते में पैसा जल्दी आएगा. पहली बार अरसे बाद प्रायमरी सोसायटी कर्ज में डूबने वाली है.

मतदाताओं में दिख रहा उत्साह: साजा और बेरला में हो रही वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. बेरला और साजा में मतदान लगातार बढ़ता जा रहा है. युवा, महिला और बुजुर्ग कतार में खड़े होकर वोट कर रहे हैं. सुबह 11 बजे तक बेरला और साजा में 30.10 फीसदी तक वोटिंग हुई है.

कितने विकासखंडों में हो रही वोटिंग ?: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण में कुल 50 विकासखंडों में वोटिंग हो रही है. 50 विकास खंडों के 11,430 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है.

IND vs PAK: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, बाबर आजम का भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल

लाइव छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: तीसरे चरण के लिए मतदान LIVE, वोटरों में जबरदस्त उत्साह

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगिया में किया मतदान, परिवार के साथ वोट देने पहुंचे थे सीएम

Last Updated : Feb 23, 2025, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details