बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. बेमेतरा में साजा और बरेला की ग्राम सरकार के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग की टाइमिंग है. सुबह से जारी मतदान के लिए भारी संख्या में लोग बूथ तक पहुंच रहे हैं. वोटर्स प्रशासन की तरफ से मतदान केंद्र पर किए गए इंतजाम को लेकर काफी खुश हैं. बेमेतरा में राजनेताओं ने भी वोटिंग की है. ईश्वर साहू ने वोट डाला. साजा क्षेत्र में ही पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने भी वोटिंग की.
साजा में हुई वोटिंग: साजा में भी सुबह से वोटिंग चल रही है. साजा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू ने बिरनपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. ईश्वर साहू ने बिरनपुर के मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.
पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. इसलिए मेरी इच्छा है कि पंच से लेकर पीएम पद तक बीजेपी की ही जीत हो- ईश्वर साहू, बीजेपी विधायक
रविंद्र चौबे ने किया मतदान: बेमेतरा के मौहाभाटा में परिवार के साथ पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने मतदान किया. उन्होंने इस दौरान लोगों से मुलाकात की और लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया. रविंद्र चौबे परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचे थे.