उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में इजराइली सामानों का बायकाट; फिलीपींस के समर्थन में मस्जिदों के बाहर लगे पोस्टर - Palestine Support Posters - PALESTINE SUPPORT POSTERS

शिकोहाबाद शहर में मस्जिदों के बाहर पोस्टर्स लगाकर इजराइली समान के बहिष्कार का आह्वान मुस्लिम समाज से किया गया है. पोस्टरों पर समान का नाम और फोटो भी लगे हैं. लोगों की नजर जब इन पोस्टरों पर पड़ी तो लोग दंग रह गए.

Etv Bharat
फिरोजाबाद की मस्जिदों के बाहर लगे पोस्टर्स. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 10:58 AM IST

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक नए अंदाज में इजरायल का विरोध और फिलीपींस का समर्थन किया है. जनपद के शिकोहाबाद शहर की एक मस्जिद के बाहर पोस्टर चस्पा पर इजराइल में निर्मित सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया है. हालांकि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन पोस्टरों को हटवा भी दिया है. शिकोहाबाद के कुछ धर्म गुरुओं ने भी पोस्टर लगाने वालों की इस मुहिम का समर्थन किया है.

इजराइल और फिलीपींस के बीच जारी युद्व के बीच फिरोजाबाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने पोस्टर लगाकर इजरायल का विरोध और फिलीपींस का समर्थन किया है. शिकोहाबाद शहर में मस्जिदों के बाहर पोस्टर्स लगाकर इजराइली समान के बहिष्कार का आह्वान मुस्लिम समाज से किया गया है. पोस्टरों पर समान का नाम और फोटो भी लगे हैं. लोगों की नजर जब इन पोस्टरों पर पड़ी तो लोग दंग रह गए.

कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने पोस्टर्स की वीडियोग्राफी कर उन्हें हटवा दिया. इधर शिकोहाबाद शहर के मौलाना हबीब असरफ ने भी पोस्टर लगाने वाली की मुहिम का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं, वह सोच समझ कर ही लगाए होंगे. जिस तरह इजराइल फिलीपींस में उत्पीड़न हो रहा है. बच्चे मारे जा रहे हैं, उनके इलाज का कोई इंतजाम नहीं है, ऐसे में इन लोगों ने अपनी भावना व्यक्त की है.

क्योंकि कि यह लोग गोला बारूद तो चला नहीं सकते हैं, सिर्फ इसी तरह विरोध कर सकते हैं जो इन्होंने किया है. इस संबंध में शिकोहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टरों को हटवा दिया गया है. पोस्टर्स लगाने वालों की सीसीटीवी की मदद से जानकारी की जा रही है.

आगरा में मुहर्रम 2024 पर लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा: जिले के फतेहपुर सीकरी कस्बा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. भले ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करके 14 लोगों को जेल भेज दिया. पुलिस की गिरफ्त में आने पर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने वाले खूब गिड़गिड़ाए और अपनी गलती मान ली.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल:अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया, जो मलपुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. ये वीडियो भी मुहर्रम के जुलूस के दौरान का है.

फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने में 14 गिरफ्तार:बता दें कि, फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार देर रात वायरल होने से पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई थी. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 14 युवक चिह्नित करके गिरफ्तार कर लिए. इस बारे में कस्बा चौकी प्रभारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ये वीडियो फतेहपुर सीकरी कस्बे में निकाल गए मुहर्रम के जूलुस का था. जिसमें युवकों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए. डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि, वायरल 14 युवक चिह्नित करके गिरफ्तार जेल भेजा गया है.

आगरा में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल:आगरा में गुरुवार देर शाम एक दूसरा वीडियो वायरल हुआ, जो मलपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जिसमें मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा है. वायरल वीडियो 53 सेकेंड का है. कुछ लोग मुहर्रम का जुलूस निकाल रहे हैं. जिसमें एक डंडे में एक विशेष झंडा लहरा रहा है.

जो फिलिस्तीन का झंडा बताया जा रहा है. एसीपी सैयां देवेश सिंह ने बताया कि, मालपुरा थाने में सीसीटीवी वीडियो को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

ये भी पढ़ेंःआगरा के फतेहपुर सीकरी में मुहर्रम के जुलूस में लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details