झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब को पुलिस ने किया जब्त, गांव के रास्ते की जा रही थी तस्करी - Liquor smuggling in Palamu

Liquor smuggling in Palamu. पलामू के हुसैनाबाद के रास्ते बिहार ले जाई जा रही शराब की खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया है. गांव के रास्ते तस्कर शराब की तस्करी कर रहे थे.

Liquor smuggling in Palamu
Liquor smuggling in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 10:13 AM IST

Updated : Mar 13, 2024, 11:26 AM IST

पलामू:जिला पुलिस ने बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. शराब की खेप जब्त करने के बाद पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार इलाके से शराब की एक बड़ी खेप बिहार जाने वाली है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से 1344 बोतल अवैध शराब बरामद की.

पुलिस को देख भागने लगे तस्कर

दरअसल, सर्च ऑपरेशन के दौरान तस्करों ने पुलिस को देख लिया था और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वे भाग निकले. दंगवार ओपी के प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि तस्कर मुख्य सड़क छोड़कर गांव के रास्ते का इस्तेमाल कर रहे थे, इसी क्रम में उन्होंने इलाके में छापेमारी कर शराब जब्त की है. उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. पुलिस जब्त बोलेरो के जरिये तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. जिस जगह से शराब पकड़ी गई, वहां से बिहार की सीमा करीब एक किलोमीटर है.

शराब पर विशेष निगरानी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष निगरानी शुरू कर दी गयी है. शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अंतरराज्यीय सीमा पर निगरानी बढ़ाये जाने के बाद शराब तस्कर ग्रामीण इलाकों की सड़कों से शराब की खेप ले जाने की फिराक में हैं. पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी है. बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें:झारखंड बिहार सीमा पर अवैध शराब की तस्करी रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, कई राज्यों तक फैला है शराब तस्करों का नेटवर्क

यह भी पढ़ें:राजधानी में नकली शराब माफिया हावी, उत्पाद विभाग ने मांगी सीआईडी से मदद

यह भी पढ़ें:अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पलामू पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, जावा महुआ किया नष्ट

Last Updated : Mar 13, 2024, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details