पलामूःमेदिनीनगर में 30 जून को हुई सागर डोम हत्याकांड का पलामू पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी सागर डोम के करीबी मित्र थे. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दो चाकू , पत्थर समेत कई सामान जब्त किया है.
30 जून को हुई थी सागर डोम की हत्या
दरअसल मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के नावहाता में 30 जून को सागर डोम नामक युवक की चाकू से गोद कर और पत्थर से कूच कर हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के दुद्धी नगर निवासी राजकुमार उर्फ गोलू कुमार और उसके में मेमरे भाई नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है. नीरज मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के नावाहाता के इलाके का रहने वाला है.
सागर ने गोलू को कुछ दिनों पहले दी थी चेतावनी
सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों पहले सागर डोम ने राजकुमार उर्फ गोलू से कहा था कि उसने जिम में बॉडी बनाई है. अब उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. इस दौरान सागर ने गोलू को चेतावनी भी दी थी. चेतावनी के बाद से गोलू ने इसे अपने इगो पर ले लिया था.
एक साथ शराब पीने के दौरान पुरानी बात में बढ़ा विवाद