पलामूः मनरेगा के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. पलामू में चार प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी का तत्काल प्रभाव से वेतन रोका गया है. पलामू डीसी शशिरंजन के आदेश से यह कार्रवाई हुई है.
बता दें कि पलामू के हैदरनगर, बिश्रामपुर, मोहम्मदगंज और मेदिनीनगर सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के वेतन को रोका है. दरअसल बरसात को देखते हुए कई मनरेगा की योजनाओं को स्वीकृत किया गया है और मजदूरों को रोजगार देने की पहल की गई है. लेकिन कई प्रखंड में मनरेगा के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती गई है, जिस कारण वेतन रोका गया है.
बुधवार को पलामू डीसी शशिरंजन ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की थी. इस बैठक में उप विकास आयुक्त साबिर अहमद, डीआरडीए के निदेशक प्रीति किस्कू समेत कई अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा बैठक में मनरेगा की योजनाओं के बारे में समीक्षा की गई. इसी दौरान चार प्रखंडों में लापरवाही पकड़ी गई थी. समन्वय समिति की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार वेरिफिकेशन, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, बिरसा हरित ग्राम योजना, प्रधानमंत्री पशुधन योजना, जल समृद्धि योजना समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गई.