नई दिल्ली:नागरिकता (संशोधन) नियम-2019 के लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपी. ये शरणार्थी पिछले कई साल से भारत की नागरिकता पाने की जद्दोजहद में लगे थे. पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न से परेशान होकर भारत आए भरत कुमार का भारतीय नागरिकता पाने के लिए चला लंबा संघर्ष 11 साल के इंतजार के बाद समाप्त हो गया. वह बुधवार को सीएए के जरिये नागरिकता पाने वाले उन 14 लोगों में से एक हैं. इसमें से कुछ लोग राजधानी दिल्ली में रहते हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
भरत कुमार ने नागरिकता प्रमाणपत्र मिलने के बाद कहा, 'भारतीय होना एक शानदार एहसास है. इसने एक नया जीवन दिया है.' वहीं, पाकिस्तानी शरणार्थी शीतल दास ने कहा, "हम 5 अक्टूबर 2013 को पाकिस्तान से दिल्ली आए. जब सीएए का बिल पास हुआ तो हम बहुत खुश हुए. उसके बाद हमने नागरिकता पाने की कोशिश की ताकि हम भी कुछ काम शुरू कर सकें. हमने इसके लिए आवेदन किया. नागरिकता एक महीने पहले और हमें 15 मई को मिली. अब, हमारा भविष्य भी उज्ज्वल होगा. हम भारत सरकार के आभारी हैं.''
"हम 2013 में यहां आए थे. हमें पानी और बिजली को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अब हमारे पास नागरिकता है. हमारा नहीं, लेकिन हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा. हमने नागरिकता के लिए बहुत संघर्ष किया. हम खुश हैं और पीएम मोदी के आभारी हैं. हमारे बच्चे भी अन्य बच्चों की तरह शिक्षित होंगे और उनका भविष्य बेहतर होगा. हमें पाकिस्तानी कहा जाता था, अब कोई हमें भारतीय नहीं कहेगा." यशोदा, पाकिस्तानी शरणार्थी