श्रीगंगानगर. जिला अंतर्गत पड़ने वाले भारत-पाक सीमा क्षेत्र से शनिवार को पुलिस एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी तस्कर यहां छह किलोग्राम हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए पहुंचा था, जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया. वहीं, रविवार को उसी इलाके से एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद हुआ है, जिस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा है.
अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि यह घटनाक्रम रावला क्षेत्र का है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर दूर गांव 22 आरजेडी में एक किसान को खेत में काम करते समय संदिग्ध गुब्बारा दिखा. इस पर किसान ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया.
इसे भी पढ़ें -भारत-पाकिस्तान सीमा पर खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, गुब्बारे पर लिखा है 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' - Pakistani Balloon Recovered
रावला थाना के एएसआई मोहनलाल ने बताया कि गुब्बारा नीले और सफेद रंग का है और उस पर इंग्लिश में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और SGA लिखा है. उन्होंने बताया कि गुब्बारे की आकृति जहाजनुमा है. अनूपगढ़ एसपी ने बताया कि गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन फिर भी गुब्बारे की जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि पहले भी इस क्षेत्र में कई बार पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं बार-बार करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बहुत बार पाकिस्तान की तरफ से गुब्बारे हवा के वेग में उड़कर भारतीय सीमा में आ जाते हैं, लेकिन अनूपगढ़ पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है.