झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उलगुलान के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, डोंबारीबुरू पहुंचे हजारों लोग, शहीदों की याद में लगा मेला - TRIBUTE TO ULGULAN MARTYRS

खूंटी के डोंबारीबुरु में भगवान बिरसा मुंडा के उलगुलान में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई.

tribute to ulgulan martyrs
उलगुलान के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 7 hours ago

खूंटी: बिरसा उलगुलान के शहीदों को डोंबारीबुरु में श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा समेत कई लोगों ने डोंबारीबुरु पहुंच अंग्रेजों की गोलीबारी में शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं शहीदों की स्मृति में लगाए गए शिला पर भी श्रद्धांजलि देकर शहादत दिवस मनाया.

उलगुलान में शहीद हुए सैकड़ों आदिवासियों के नाम किए पत्थलगड़ी पर पूजा-पाठ की. पूजा के बाद भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर बिरसायत समेत हजारों आदिवासी समुदाय के लोग मौजद रहे. बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने उन्हें नमन करते हुए उसकी पूजा भी की.

उलगुलान के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि (ईटीवी भारत)

इस दौरान शहीदों को नमन करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के विरुद्ध झारखंड में उलगुलान छेड़कर हम आदिवासियों को विकास का रास्ता दिखाया था. अब हमें अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूक होकर संवैधानिक तरीके से अपने समाज, गांव व राज्य के लिए विकास की दिशा में प्रगति के रास्ते का चुनाव करना होगा.

खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा एवं तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि हमें अपनी परंपरा, रीति-रिवाज, संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए राज्य व राष्ट्र के विकास के लिए प्रगति का मार्ग व्यवस्थित करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी. यही भगवान बिरसा के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. विधायक राम सूर्या ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा समेत अनगिनत लोगों ने जल, जंगल एवं जमीन को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दी. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज और भगवान बिरसा मुंडा ने जमीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी.

मौके पर पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का आशीर्वाद लिए बिना कोई कार्य सफल नहीं होता है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए लोग अपने बच्चों को शिक्षा दें. तभी हम अपनी संस्कृति, रहन-सहन को बचा कर रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे हमारी संस्कृति, रहन-सहन प्रभावित हो रही है. आदिवासी समाज अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलें.

शहादत दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर डोंबारीबुरु में मेला का भी आयोजन हुआ. शहादत दिवस के अवसर पर डीसी लोके मिश्रा, एसपी अमन कुमार, एसडीएम दीपेश कुमारी समेत झामुमो के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, राहूल केशरी, अर्जुन पहान, काशीनाथ महतो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, शहादत दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष करम सिंह मुंडा, सचिव कमल मुंडा, संदीर हस्सा, बिशू मुंडा, मुखिया सुरजू हस्सा, डबगा हस्सा, लोदरो हस्सा, पांडु हस्सा, जोहन हस्सा, महेंद्र मुंडा, भोला पाहन, दामू मुंडा, विसाय मुंडा, दुर्गावति ओड़ैया समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-नए साल से शुरू होगा भगवान बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का काम, 40 करोड़ रुपए होंगे खर्च

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज की मौत राज्य की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हुईः चंपाई सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा के वंशज को दी श्रद्धांजलि, परिवार को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details