खूंटी: बिरसा उलगुलान के शहीदों को डोंबारीबुरु में श्रद्धांजलि दी गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खूंटी के विधायक राम सूर्या मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा समेत कई लोगों ने डोंबारीबुरु पहुंच अंग्रेजों की गोलीबारी में शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं शहीदों की स्मृति में लगाए गए शिला पर भी श्रद्धांजलि देकर शहादत दिवस मनाया.
उलगुलान में शहीद हुए सैकड़ों आदिवासियों के नाम किए पत्थलगड़ी पर पूजा-पाठ की. पूजा के बाद भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर बिरसायत समेत हजारों आदिवासी समुदाय के लोग मौजद रहे. बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने उन्हें नमन करते हुए उसकी पूजा भी की.
इस दौरान शहीदों को नमन करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के विरुद्ध झारखंड में उलगुलान छेड़कर हम आदिवासियों को विकास का रास्ता दिखाया था. अब हमें अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूक होकर संवैधानिक तरीके से अपने समाज, गांव व राज्य के लिए विकास की दिशा में प्रगति के रास्ते का चुनाव करना होगा.
खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा एवं तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि हमें अपनी परंपरा, रीति-रिवाज, संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए राज्य व राष्ट्र के विकास के लिए प्रगति का मार्ग व्यवस्थित करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी. यही भगवान बिरसा के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. विधायक राम सूर्या ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा समेत अनगिनत लोगों ने जल, जंगल एवं जमीन को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दी. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज और भगवान बिरसा मुंडा ने जमीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी.