बाड़मेर. राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बुधवार देर रात को पूनिया बाड़मेर के सर्किट हाउस पहुंचे. पूनिया के जन्मदिन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है. सर्किट हाउस में बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी समर्थकों के साथ पहुंचकर पूनिया को जन्मदिन की बधाई दी. इसी तरह पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा सहित बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ताओ ने सर्किट हाउस पहुंचकर पूनिया का स्वागत करते हुए जन्मदिन की बधाई दी.
सतीश पूनिया के जन्मदिन को लेकर आज बाड़मेर में दिनभर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों का आयोजन कर जन्मदिन को मनाएं. सतीश पूनिया के जन्मदिन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान बईया ने अपनी गायकी के माध्यम से शुभकामनाएं दी जिससे सुनकर पूनिया काफी खुश हुए और उन्होंने पद्मश्री अनवर खान बईया से हाथ मिलाकर धन्यवाद दिया.