जगदलपुर : बस्तर संभाग के सभी केंद्रों में धान खरीदी के लिए सहकारी समितियों में धान बेचे जा सकते हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने शहर से लगे पल्लीगांव धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर पूजा अर्चना की.इसके बाद धान खरीदी का शुभारंभ किया.
21961 क्विंटल के लिए कटे टोकन :बस्तर में एक दिन पहले ही 21 हजार 961 क्विंटल धान बेचने के लिए 482 टोकन कटवाए गए हैं. जिनमें से 396 ऑनलाइन और 86 ऑफलाइन तरीके से टोकन कटे हैं. सहकारी समितियों के हड़ताल होने के कारण टोकन कटने में रुकावट थी. लेकिन हड़ताल खत्म होने के बाद अब व्यवस्था सामान्य हो गई है.
बस्तर में धान खरीदी का शुभारंभ (ETV Bharat Chhattisgarh)
टोकन कटने के कारण नहीं हुई दिक्कत :धान बेचने पहुंचे किसान हितेंद्र यादव ने कहा कि पहले से टोकन कटने के कारण दिक्कत नहीं हुई. पहले ही दिन धान की बिक्री हो रही है. पहले दिन धान बेचने की खुशी है. खरीदी केंद्र में किसानों के लिए पानी, छांव और दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. 2300 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार खरीदी केंद्र में पेमेंट मिलेगा. जिसके बाद बोनस के साथ 3100 मिलेगा.इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा कि सभी खरीदी केंद्रों पर नोडल और सहकारिता अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसानों को कोई परेशानी ना हो.
धान खरीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्था (ETV Bharat Chhattisgarh)
बस्तर जिले में 79 धान खरीदी केंद्र बनाये गए हैं. जहां विपणन संघ ने 11 हजार 853 गठान बारदाना उपलब्ध कराया है. कुल 53034 किसान पंजीकृत हैं. जिनमें से 2408 नए किसान हैं. किसानों में उत्साह है और सरकार के समर्थन मूल्य और योजनाओं से वे काफी खुश हैं. जनवरी-फरवरी में सबसे ज्यादा किसान धान बेचने पहुंचते हैं-किरण देव, प्रदेशाध्यक्ष
72 घंटे में पेमेंट :साय सरकार 27 लाख से अधिक किसानों से धान की खरीद समर्थन मूल्य पर कर रही है. किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने 2739 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार किसानों को 72 घंटे के अंदर भुगतान भी सुनिश्चित करेगी.