बलौदाबाजार भाटापारा : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गुरूवार को खाद्य, सहकारिता और जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तैयारियों को लेकर समीक्षा की. उन्होंने धान खरीदी हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रकिया का शत प्रतिशत अनुपालन करने और खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
धान खरीदी की तैयारियां पूरी करने के निर्देश : बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी खरीदी केंद्र में किसानों की समस्या संबधित शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने पंजीयन के लिए छुटे हुए किसानों के नवीन पंजीयन को गंभीरता से लेते हुए 31 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन करने के निर्देश दिए. साथ ही पंजीयन में ऑपरेटरों द्वारा कोताही बरतने पर उन्हें हटाकर दूसरा ऑपरेटर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी राज्य शासन का महत्वर्ण कदम है. किसानों को भी धान बेचने का बेसब्री से इंतजार रहता है. सभी उपार्जन केंद्रों में खरीदी के लिए आवश्यक सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करें. किसी भी खरीदी केंद्र में धान बेचने के दौरान किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, बल्कि उन्हें सुखद अनुभूति होनी चाहिए. : दीपक सोनी, कलेक्टर, बलौदाबाजार