रायपुर: धान खरीदी छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए प्रमुख त्यौहार की तरह होता है. छत्तीसगढ़ सबसे बड़े धान उत्पादक राज्यों में गिना जाता है. यहां की राजनीति की धुरी भी धान पर केंद्रित है. हर साल समर्थन मूल्य पर यहां किसानों से धान खरीदी होती है. किसानों से सरकार धान खरीदी करती है और उन्हें राशि का भुगतान किया जाता है. बस्तर से रायपुर, सरगुजा से बिलासपुर और दुर्ग से दंतेवाड़ा तक प्रदेश के किसान धान खरीदी का इंतजार करते हैं.
करोड़ों रुपये की धान खरीदी: प्रदेश में हर साल धान खरीदी से किसानों की आय में इजाफा होता है. साल 2023-24 के छत्तीसगढ़ खाद्य और कृषि विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में रिकॉर्ड धान खरीदी हुई थी. राज्य के किसानों से 144.92 लाख टन धान किसानों ने बेचा था. इसमें कुल 24 लाख 72 हजार से अधिक किसान शामिल हुए. किसानों को कुल 30 हजार 68 करोड़ 81 लाख रुपये का पेमेंट किया गया. साल 2022-23 के धान खरीदी के मुकाबले यह आंकड़ा 37.39 लाख टन अधिक रहा. बीते साल साय सरकार ने धान खरीदी की तारीख में तीन दिन का इजाफा किया था.