लखनऊः किसानों के लिए खुशखबरी. योगी सरकार ने धान खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य (UP Paddy Minimum Support Price Msp) घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही जिलों को धान खरीद के निर्देश दिए हैं. चलिए जानते हैं किस जिले में कब से धान खरीद शुरू होगी. योगी सरकार ने इस बार धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपए प्रति क्विटंल का इजाफा किया है.
कितना मूल्य बढ़ायाः पिछले साल की तुलना में इस साल योगी सरकार ने किसानों को बड़ा लाभ देते हुए 117 रुपए प्रति कुंतल धान के न्यूनतम मूल्य में बढ़ोतरी की है. इसके बाद अब धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपए क्विंटल निर्धारित किया गया है. पिछली बार की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में साल 2023-24 के खरीफ वितरण वर्ष के लिए धान का समर्थन मूल्य इस वर्ष की तुलना में कम था. सामान्य धान का एमएसपी 2,183 रुपए प्रति कुंतल था. ग्रेड ए धान का एसपी 2,230 रुपए प्रति कुंतल सरकार ने तय किया था. पिछले साल 4400 क्रय केंद्र खोले गए थे.
4000 खरीद केंद्र हैं इस बार: इस बार यूपी में सरकार ने 4000 क्रय केंद्रों के जरिए 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया है. सरकार इसे घटा औऱ बढ़ा सकती है. प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद आलोक कुमार ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया है. इसके तहत धान कॉमन 2300 रुपए प्रति क्विंटल, धान ग्रेड ए 2320 रुपए क्विटंल का रेट किया गया है. सभी जिलों को धान खरीद के निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न होने दी जाए.
इन जिलों में 1 अक्टूबर से धान की खरीद
मेरठ |
सहारनपुर |
मुरादाबाद |
बरेली |
आगरा |
अलीगढ़ |
झांसी |
हरदोई |
लखीमपुर खीरी |
सीतापुर |