नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने के मामले में रिश्वत लेने के आरोपी और दुगार हाउसिंग लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पदम दुगार को अंतरिम जमानत दे दी. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने दुगार को एक लाख रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया. अगली सुनवाई 24 मई को होगी.
सुनवाई के दौरान इस मामले के आरोपी और पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की ओर से सूचित किया गया कि वे जमानत याचिका दाखिल नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उनकी ओर से हाईकोर्ट में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट ने संरक्षण दे रखा है. हाईकोर्ट में उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर 19 मई को सुनवाई होनी है.
गुरुवार को इस मामले में ED ने आरोपियों एस भास्कर रमन, विकास मखारिया और मंसूर सिद्दीकी की ओर से दाखिल जमानत अर्जी का जवाब दाखिल किया. साथ ही जमानत याचिकाओं पर दलीलें रखने के लिए समय देने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. अगली सुनवाई 24 मई को होगी. इससे पहले 5 अप्रैल को कोर्ट ने इस मामले में तीन आरोपियों को अंतरिम जमानत दी थी.