उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसादी पैकेट पर डिज़ाइन को लेकर विवाद और बदलते निर्णयों का सिलसिला जारी है. हाल ही में महाकाल मंदिर समिति ने लड्डू प्रसादी के पैकेट पर महाकाल लोक के मुख्य द्वार “नंदी द्वार” का चित्र लगाकर पैकेट की नई डिज़ाइन पेश की है. श्रद्धालुओं को अब प्रसादी के पैकेट पर महाकाल लोक की इस नई छवि के साथ लड्डू प्रसाद वितरित किया जा रहा है.
पहले पैकेट पर प्रिंट था भगवान महाकाल मंदिर के शिखर की फोटो
इससे पहले, पैकेट पर भगवान महाकाल मंदिर के शिखर की तस्वीर लगी हुई थी. 19 अप्रैल 2024 को इंदौर के दो प्रमुख संतों महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी और पंडित शरद कुमार मिश्र ने कोर्ट में इसे हटाने की याचिका दायर की थी. याचिका में उन्होंने पैकेट पर मंदिर शिखर की छवि के उपयोग को धर्म का अपमान बताया था. उनका तर्क था कि श्रद्धालु प्रसाद के पैकेट का उपयोग करने के बाद उसको फेंक देते हैं, जिससे धार्मिक स्थल की छवि सड़कों और कचरे में दिखाई देती है.
ये भी पढ़ें: |