बालोतरा:जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र एवं पचपदरा रिफाइनरी एरिया में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली चोर गैंग को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लोहे का स्क्रैप, तांबे व एलुमिनियम की केबल, एक बोलेरो वाहन सहित करीब 10 लाख का माल जब्त किया है.
पचपदरा रिफाइनरी एरिया में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार - 4 members of Theft gang arrested
बालोतरा पुलिस ने पचपदरा थाना क्षेत्र एवं पचपदरा रिफाइनरी एरिया में चोरी करने वाली एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद किया गया है.
Published : Jul 28, 2024, 6:14 PM IST
बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रिफाइनरी एरिया से चोरी करने में लिप्त गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के चार सदस्यों राहुल, भोमाराम, प्रेमसुख व श्यामप्रताप को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से लोहे का स्क्रैप, तांबे व एलुमिनियम की केबल (वजन 10 क्विंटल) के साथ चोरी की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर को बरामद किया गया.
चोर गैंग का पर्दाफाश: पुलिस को 26 जुलाई को सूचना मिली की रिफाइनरी एरिया से चोरी कर चोरी का माल वाहन कैंपर में भरकर लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता के सरहद सांभरा में नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान सूचना पर वाहन कैंपर को चैक किया गया. चैकिंग में पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया. इसके साथ ही कार में सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने संगठित होकर गैंग बनाई और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.