नर्मदापुरम : प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 12 महीने पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. वहीं अगर आप भी पचमढ़ी जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां एक बड़े बदलाव के बारे में जरूर जान लें. दरअसल पचमढ़ी में प्लास्टिक बॉटलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है. सोमवार को छावनी परिषद द्वारा 1 लीटर और आधा लीटर की पानी और कोल्डड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों को जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की गई है. जब्त पानी और कोल्डड्रिंक की बोतलों को जमीन पर रख उस पर ट्रेक्टर चलाकर उन्हें नष्ट किया गया. इस दौरान छावनी परिषद द्वारा सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि इन बोतलों को दुकान पर रखकर नहीं बेचा जाए.
सितंबर में जारी हुआ था आदेश, अब कार्रवाई
गौरतलब है कि प्लास्टिक बॉटलों की ब्रिकी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए छावनी परिषद पचमढ़ी द्वारा 18 सितंबर को आदेश प्रकाशित किया गया था, जिसमें 2 अक्टूबर से छावनी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन किया गया था. आदेश में साफ लिखा गया था कि 2 लीटर से कम के पेय पदार्थ की प्लास्टिक बोतल के साथ-साथ गुटका, तंबाखू पाउच पालीथीन,फ्लेक्स को बैन किया जाता है. इस आदेश के बावजूद दुकानों पर प्लास्टिक बॉटल रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई और बड़ी मात्रा में 2 लीटर से कम के पेय पदार्थ, पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को जब्त कर नष्ट किया गया.