मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पचमढ़ी में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, जानिए- कैसा रहेगा आपके शहर का मिजाज

मध्यप्रदेश में अब दिन के तापमान में भी गिरावट आने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि बहुत जल्द कोहरा भी पड़ने वाला है.

MP WEATHER LATEST FORECAST
पचमढ़ी में इस मौसम की सबसे ठंडी रात (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

भोपाल।हिमालय से आने वाली हवाओं ने मौसम का रुख बदल दिया है. बीते 3 दिन से दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. शुक्रवार रात मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में मौसम की सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई. यहां का पारा शुक्रवार-शनिवार की रात 7.8 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिको का अनुमान है कि आने वाले 7 दिनों में तेजी से बदलाव होगा.

ग्वालियर-चंबल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम वैज्ञानिको ने बताया कि अरब सागर से आ रही दक्षिण-पश्चिमी हवाओं का असर कम हुआ है. अब हिमालय से उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं. जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. आने वाले दिनों में ये हवा उत्तर-पश्चिमी हो जाएगी. जिसके बाद ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड तेजी से बढ़ेगी. इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, निवाड़ी, पचमढ़ी और अमरकंटक में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.

पचमढ़ी में रात का पारा7.8 डिग्री पहुंचा

शुक्रवार की रात मध्यप्रदेश में पचमढ़ी का पारा न्यनूतम 7.8 डिग्री पर लुढ़क गया. जबकि दिन का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मलाजखंड, उमरिया, नौगांव, छिंदवाड़ा, बैतूल और भोपाल में रात का तापमान 13 डिग्री से भी नीचे रहा. दिन के तापमान की बात करें तो अधिकतर जिलों में तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में रात के साथ दिन का तापमान भी गिरेगा. वहीं कुछ हिस्सों में सुबह-सुबह घना कोहरा भी रह सकता है.

मध्यप्रदेश में दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल के सीनियर साइंटिस्ट डा. वेद प्रकाश सिंह ने बताया "हिमालय से ठंडी हवा आना शुरू हुई है. आने वाले दो से तीन दिन तक दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. दिसंबर की शुरुआत से अधितर शहरों का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. संभवतः 20 दिसंबर के बाद मध्यप्रदेश के हिस्सों में कड़ाके की ठंड शुरू होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details