प्रयागराज में ओवैसी (video source, ETV BHARAT) प्रयागराज: AIMIM मुखिया और हैदरावाद से वर्तमान सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने इंडिया गठबंधन के नेता की जनसभा में होने वाले हंगामों को लेकर तंज कसा है. असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोलते हुए कहा कि, जो लोग जनसभा नहीं संभाल पा रहे हैं वो चुनाव और उसके बाद सरकार बनने पर देश कैसे संभाल पाएंगे. इसके साथ ही ओवैसी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को प्रयागराज में पीडीएम उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने हुंचे. जहां पर उन्होंने पिछड़ा दलित मुस्लिम को मिलाकर बनाए गए पीडीएम गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की जनता से अपील की है.
एआईएमआईएम सुप्रीमो ओवैसी ने पीएम मोदी के 400 पार के नारे के जवाब में कहा कि, अब बीजेपी 400 पार का नारा नहीं दे रही है.उन्होंने कहा कि पेट्रोल 100 रुपए पार कर गया है. जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. ओवैसी ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री मोदी सांसद हैं वहां पेपर लीक हो जाता है रोजगार न मिलने से नौजवान परेशान हैं. लेकिन पीएम और सीएम दोनों ही इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के कर्नाटक में मुस्लिम को आरक्षण दिए जाने के सवाल के ओवैसी ने कहा कि, किसी का आरक्षण छीनकर किसी दूसरे को नहीं दिया जा सकता है.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जो 10 फीसदी आरक्षण दिया है. उसमें दलितों,ओबीसी और आदिवासी को हिस्सा नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा है जो आबादी में 20 फीसदी हिस्सा है उनको 10 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है. जिनका आबादी में 80 फीसदी हिस्सा है. उनको 27 फीसदी आरक्षण ही दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यही सबसे बड़ा धोखा आरक्षण को लेकर बीजेपी सरकार ने किया है.
ये भी पढ़ें:कौशांबी में पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बरसे ओवैसी, कहा- पिछड़ों और दलित का हक छीनने की कर रहे कोशिश