धनबादः जिला में झड़प के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसमें अब तक हिंसक झड़प के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले झामुमो नेता कारू यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके साथ ही एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह को पत्थर मारकर घायल करने वाले रौशन यादव और बजरंगी पासवान उर्फ धर्मेंद्र कुमार के साथ नरेश कुमार को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अबतक इस मामले में कुल 18 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 7.65 mm का एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 03 जिंदा गोली, 4 मोबाइल, 7 लाख 85 हजार 900 रुपए नकद बरामद किए हैं. वहीं जेएमएम नेता कारू यादव देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने लगे हैं. हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी भी इस मामले में जांच के घेरे में है.
इस मामले में हुई कार्रवाई को लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के जमुई से कारू यादव की गिरफ्तारी की गई है. इसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रौशन यादव ने ही एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के ऊपर पत्थर चलाया था, जिसमें एसडीपीओ जख्मी हो गए थे.
एसएसपी ने बताया कि इलाके में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी, शेख गुड्डू को मिलाकर आउटसोर्सिंग में कार्य शुरू किया जाना था. इस बीच अचानक कारू यादव के ग्रुप को आउटसोर्सिंग का काम दे दिया गया. इसी को लेकर स्थानीय लोगों के बीच में विवाद चल रहा था. यह विवाद इतना बड़ा है जिसका अंदाजा थाना प्रभारी नहीं लगा सके. जिसके लिए दो थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया था. इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.