राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा संगठन चुनाव: अलवर में ज्यादातर मंडल अध्यक्ष बदले, जल्द ही जिलाध्यक्ष भी बदले जाएंगे - BJP ORGANIZATION ELECTIONS

भाजपा में संगठनात्मक चुनाव के तहत अलवर दक्षिण जिले के 30 मंडलों में से 18 के मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर ​दी गई.

BJP organization elections
अलवर में भाजपा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 7:07 PM IST

अलवर:भाजपा में संगठनात्मक चुनाव के तहत दक्षिण जिले के 30 मंडलों में से 18 के मंडल अध्यक्षों की घोषणा संगठन चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने मंगलवार को यहां भाजपा कार्यालय पर की. उन्होंने बताया कि भाजपा अलवर दक्षिण जिले में घोषित 18 मंडल अध्यक्षों में से इस बार ज्यादातर में नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है. गुर्जर ने दावा किया कि मंडल अध्यक्षों का चयन क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की सहमति से किया गया है. अलवर दक्षिण जिले के 12 मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा भी जल्द की जाएगी.

अलवर में संगठन चुनाव प्रभारी गुर्जर ने कहा कि इस बार मंडल अध्यक्षों के चयन के दौरान उनकी आयु का खास ध्यान रखा गया है. पार्टी की ओर से मंडल अध्यक्षों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है. कुछ मंडलों में आयु को लेकर एतराज आए हैं, उनका परीक्षण किया जा रहा है. इन एतराज का निराकरण होने पर ही वहां के मंडल अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी. अभी भाजपा अलवर दक्षिण जिले में 12 मंडल अध्यक्षों की घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि इस बार मंडल अध्यक्षों के साथ ही एक मंडल प्रतिनिधि का चयन भी किया जा रहा है.

पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें: भाजपा संगठन पर्व ! अगले तीन दिन में भाजपा जिलाध्यक्षों के होंगे चुनाव, राठौड़ बोले कार्यकरणी का करेंगे विस्तार

अब जिलाध्यक्ष का भी होगा चुनाव: भाजपा के अलवर संगठन चुनाव प्रभारी कालूलाल गुर्जर ने कहा कि मंडल अध्यक्षों के चयन का कार्य पूरा होने के बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फिलहाल अलवर में भाजपा के दो जिले हैं, इनमें एक उत्तर जिला व दूसरा दक्षिण जिला. इन दोनों में अलग- अलग जिलाध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से संगठन चुनाव को लेकर जारी गाइडलाइन में ये जिले आ रहे हैं तो वहां जिलाध्यक्षों का चुनाव कराया जाएगा. भले ही कार्यकाल पूरा नहीं हुआ हो. अलवर के दोनों जिलों में भाजपा जिलाध्यक्षों का अभी दो साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का रहता है.

18 में से एक भी महिला मंडल अध्यक्ष नहीं:भाजपा के अलवर दक्षिण जिला के घोषित 18 मंडल अध्यक्षों में से पार्टी की एक भी महिला कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया गया है. इस पर चुनाव प्रभारी ने कहा कि मंडल अध्यक्षों की सूची में किसी भी महिला का नाम नहीं आया, इसलिए कोई भी मंडल अध्यक्ष महिला नहीं चुनी गई. हालांकि अभी 12 मंडल अध्यक्षों की घोषणा होना अभी शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details