गौरेला पेंड्रा मरवाही :जीपीएम जिले की पुलिस कप्तान आईपीएस भावना गुप्ता ने साइबर अपराधों से जागरूकता फैलाने और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लगातार अभियान चलाया है. इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.जिसमें जिले के शैक्षणिक संस्थानों के साथ युवा वर्ग के लोग भी जुड़ रहे हैं.इसी के तहत गौरेला पेंड्रा मरवाही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइबर की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें वेब सीरीज के एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव भी लाइव जुड़े.
साइबर की पाठशाला से रुकेंगे साइबर फ्रॉड, लोगों को जागरुक करने पुलिस का अनोखा कदम - Cyber Ki Pathshala campaign - CYBER KI PATHSHALA CAMPAIGN
Cyber Ki Pathshala campaign जीपीएम पुलिस ने साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया.जिसमें जाने मानी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया.पुलिस ने इस वर्कशॉप का नाम साइबर की पाठशाला दिया था.जिसमें बालिका वधु, लापता लेडीज और जामतारा सीरीज के एक्टर स्पर्श श्रीवास्तव जुड़े. इस ऑनलाइन वर्कशॉप में जिले के हजारों छात्रों ने शिरकत की. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को बताया कि कैसे साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 4, 2024, 5:09 PM IST
ऑनलाइन छात्रों ने पूछे सवाल : इस वर्कशॉप में जिले के कई शैक्षणिक संस्थानों के छात्र छात्राएं जुड़े. जिन्होंने स्पर्श श्रीवास्तव से सवाल भी पूछे. जामताड़ा वेब सीरीज के एक सीन में आवाज बदलकर ठगी करने के बारे में भी स्पर्श ने लोगों को जागरुक किया. इस दौरान स्पर्श ने जिले की एसपी भावना गुप्ता और उनकी टीम को साइबर जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए बधाई भी दी.
कौन हैं स्पर्श श्रीवास्तव ?:स्पर्श श्रीवास्तव बॉलीवुड के कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.हाल में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म लापता लेडिज में भी स्पर्श ने काम किया है.इसके अलावा बालिका वधु सीरियल में भी स्पर्श ने लंबे समय तक काम किया है.