राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली निगमों में निजीकरण का विरोध, जयपुर में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार - PROTEST AGAINST PRIVATISATION

जयपुर डिस्कॉम के वृत्त कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों ने निगमों में निजीकरण का विरोध किया. उन्होंने कार्य बहिष्कार भी किया.

Protest Against Privatisation
बिजली निगमों में निजीकरण का विरोध (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 4:11 PM IST

जयपुर:बिजली निगमों में निजीकरण के विरोध में बिजली निगमों के कर्मचारियों ने अब प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. निजीकरण के विरोध में प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत शुक्रवार को डिस्कॉम कर्मचारियों ने जयपुर में भी कार्य बहिष्कार किया और धरना-प्रदर्शन किया. जयपुर वृत्त कार्यालय (पुराना पावर हाउस) में इकठ्ठा हुए कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और सांकेतिक धरना दिया. इसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय मंत्री अजय सक्सेना ने बताया कि बिजली निगमों में निजीकरण के विरोध में प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत आज कई कर्मचारी संघ एक साथ आए और सरकार को चेताया. निजीकरण के विरोध के साथ ही सीपीएफ कटौती बंद कर जीपीएफ कटौती चालू करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई.

पढ़ें:ऊर्जा मंत्री की समझाइश बेअसर, डिस्कॉम कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध किया कार्य बहिष्कार, उग्र आंदोलन की चेतावनी

राजस्थान विद्युत प्रसारण मजदूर कांग्रेस, इंटक के प्रदेश महामंत्री अभय सिंह राव ने बताया कि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बिजली निगमों के कर्मचारियों ने आज एक साझा फ्रंट बनाया है. ओपीएस की मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है. जबकि सरकार ने अन्य महकमों में इसे लागू कर दिया है. उनका कहना है कि निजीकरण बिजली निगमों के लिए घातक है. इसके विरोध में सभी कर्मचारी आज सरकार के खिलाफ लामबंद हुए है. उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details