नई दिल्ली: दिल्ली के अंबेडकर नगर अस्पताल में गुरुवार को ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत की गई. कोरोना काल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अस्पताल का उद्घाटन किया था. अब तक इस अस्पताल में चार प्रकार की ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर की सेवाएं लोगों को समर्पित की जा चुकी हैं, जहां प्रतिदिन करीब 2 हजार मरीजों का इलाज होता है.
अस्पताल में 600 बेड प्रस्तावित है, जिसकी बिल्डिंग भी तैयार हो चुकी है. धीरे-धीरे इसमें अलग-अलग को भी शुरू किया जा रहा है. इस मौके पर अंबेडकर नगर विधायक अजय दत्त ने कहा कि अस्पताल को नई और आधुनिक सुविधा से लैस करने का काम जारी है. आने वाले समय में यह दिल्ली का बड़ा अस्पताल बनेगा. यहां नियुक्ति का सारा अधिकार एलजी वीके सक्सेना के पास है. हमने मांग की है कि एलजी यहां जल्द से जल्द और नियुक्तियां कराएं, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.